अटल बिहारी वाजपेयी के सुविचार -आप मित्र बदल सकते हैं, पर पड़ोसी नहीं.

-अटल बिहारी वाजपेयी

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.

-अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी के सुविचार – देश एक मंदिर है,हम पुजारी हैं,राष्ट्र की पूजा में हमें, खुद को समर्पित कर देना चाहिए.

-अटल बिहारी वाजपेयी

कोई इस बात से इंकार नहीं कर सकता है कि देश मूल्यों के संकट में फंसा है.

-अटल बिहारी वाजपेयी

Atal Bihari Vajpayee’s Inspiring Quotes in Hindi- हमारे परमाणु हथियार विशुद्ध रूप से किसी विरोधी के परमाणु हमले को हतोत्साहित करने के लिए हैं.

-अटल बिहारी वाजपेयी  

भारत के ऋषियों-महर्षियों ने जिस एकात्मक जीवन के ताने-बाने को बुना था, आज वह उपेक्षा तथा उपहास का विषय बनाया जा रहा है.

-अटल बिहारी वाजपेयी

कोई इस बात से इंकार नहीं कर सकता है कि देश मूल्यों के संकट में फंसा है.

-अटल बिहारी वाजपेयी 

अटल बिहारी वाजपेयी की कविता 

 बाधाएं आती हैं, आएं घिरें प्रलय की घोर, घटाएं पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं
निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा.

– कदम मिलाकर चलना होगा…

 झुलासाता जेठ मास, शरद चांदनी उदास , सिसकी भरते सावन का ,अंतर्घट रीत गया
एक बरस बीत गया.

-एक बरस बीत गया…

 चौराहे पर लुटता चीर, प्यादे से पिट गया वजीर, चलूँआखिरी चाल कि बाजी छोड़ विरक्ति सजाऊँ? राह कौन सी जाऊँ मैं?

-चौराहे पर लुटता चीर…

बेनकाब चेहरे हैं, दाग बड़े गहरे हैं, टूटता तिलस्म, आज सच से भय खाता हूं
गीत नही गाता हूं.

– गीत नही गाता हूं

आओ फिर से दिया जलाएं, भरी दूपहरी में अंधियारा, सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें, बुझी हुई बाती सुलगाएं.

– आओ फिर से दिया जलाएं