कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति अपनी भूमि को बिना अपने रक्त से सींचे नहीं छोड़ता, जिस प्रकार बाघ अपनी खाल को.

-कल्हण (राजतंरगिणी)

संसार में सबसे बड़े अधिकार सेवा और त्याग से मिलते हैं.

-प्रेमचन्द(गोदान)

फूल पर हँसकर अटक तो, शूल को रोकर झटक मत, ओ पथिक ! तुझ पर यहाँ अधिकार सबका है बराबर!

– गोपालदास नीरज

अधिकार-सुख कितना मादक और सारहीन है !

-जयशंकर प्रसाद(स्कंदगुप्त)

 दूसरों की मेहरबानी से जो कुछ मिल जाय, उसे लेकर जीने की इच्छा की अपेक्षा अपने हक के लिए मर-मिटना मैं ज्यादा पसंद करता हूं.

-सरदार पटेल

अधिकार के लिए जब पूरी कीमत न चुकाई जाए, तब तक यदि अधिकार मिल भी जाए तो उसे गंवा बैठेंगे. 

-सरदार पटेल

अधिकार केवल एक है और वह है सेवा का अधिकार, कर्तव्य-पालन का अधिकार.

-सम्पूर्णानन्द(अधूरी क्रांति)

Motivational Quotes on rights आज के दिन सबको अपने अधिकारों की धुन है; कर्तव्य की नहीं, अधिकार-क्षेत्र बढ़ाने के पीछे सभी पागल हो रहे हैं. 

-सम्पूर्णानन्द (समाजवाद)

यह भी पढ़ें

जो जीवन में दूसरों के प्रति न अपने अधिकार मानता है, न कर्तव्य, वह पशु है.

-कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’ (जिएं तो ऐसे जिएं)

हमारे पूर्वजों ने अधिकारों के लिए संघर्ष किया, आज की पीढ़ी को कर्तव्य के लिए संघर्ष करना है.

-सैमुअल स्माइल्स

अधिकार प्लेग के समान है, जिसे छूता है उसे ही भ्रष्ट कर देता है.

-शेली

लोकतंत्र में चुनाव न सिर्फ अधिकारों बल्कि जिम्मेदारियों का भी प्रतीक है.

– रॉबर्ट केनेडी

लोग अपने कर्तव्यों को तो भूल जाते हैं, पर अधिकारों को हमेशा याद रखते हैं.

– इंदिरा गांधी

इंसान अपने हक के बजाय अपने स्वार्थ के लिए ही ज्यादा दम लगाता है.

– नेपोलियन बोनापार्ट

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा.

– बाल गंगाधर तिलक

हक की लड़ाई अकेले ही लड़नी होती है, सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद.

– अज्ञात

जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को, जो काँटों के पथ पर आया फूलों का उपहार उसी को.

-अज्ञात

हमारी जिंदगी के दो पहलू हैं, एक अधिकार का, दूसरा कर्तव्य का. एक के बिना दूसरा मुमकिन नहीं.

– रेखा (जुबैदा फिल्म में)

आप नमक का हक अदा करो, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं.

– द लीजेंड ऑफ भगत सिंह

Motivational Quotes on rights यहां सपने देखने का हक सबको है, पर पूरे नसीब वालों के ही होते हैं.

– एजाज खान (लकीर का फकीर फिल्म में)

क्या अमरों का लोक मिलेगा, तेरी करुणा का उपहार? रहने दो हे देव! अरे, यह मेरा मिटने का अधिकार!

– महादेवी वर्मा