अति अभिमान पराभव का द्वार है.

– अज्ञात

Ego Quotes in Hindi- जो अधिक धन या अधिक विधा या अधिक ऐश्वर्य को प्राप्त करके भी अभिमान रहित होकर व्यवहार करता है, उसी को पंडित कहा जाता है.

-वेदव्यास

Ego Quotes in Hindi- वृद्धावस्था रूप का, आशा धैर्य का, मृत्यु प्राणों का, दूसरो में दोष दृष्टि धर्माचरण का, काम लज्जा का, नीच पुरूषों की सेवा सदाचार का, क्रोध लक्ष्मी का और अभिमान सर्वस्व का ही नाश कर देता है.

-वेदव्यास

Ego Quotes in Hindi- कुल, धन, ज्ञान, रूप, पराक्रम, दान और तप-ये सात मुख्य रूप से मनुष्यों के अभिमान के हेतु हैं.

-क्षेमेन्द्र

कुल-संबंध अस्थिर है, विद्या सदा ही विवादपूर्ण है, और धन क्षण में ही नष्ट हो जाने वाला है, अतः इन मोह-जनक वस्तुओं पर अभिमान मिथ्या ही है.

-क्षेमेन्द्र

Ego Quotes in Hindi- जरा से जीर्ण रूपों को, रोग से क्षीण शरीरों को और काल से ग्रस्त आयु को देखकर किसे अभिमान हो सकता है.

-क्षेमेन्द्र

बुद्धिमान मनुष्य को, संसार में फँसे हुए मोह रूपी बादल में यह रूप निश्चय ही बिजली के क्रोध के समान है-ऐसा विचार करके आश्चर्यपूर्ण सौन्दर्य-विलास का अभिमान नहीं करना चाहिए.

-क्षेमेन्द्र

Ego Quotes in Hindi-शुभार्थियों को अभिमान नहीं होता.

-कल्हण

बिना जाने हठ-पूर्वक कार्य करने वाला अभिमान विनाश को प्राप्त होता है.

-सोमदेव

Ego Quotes in Hindi- अकुलीन मनुष्य राजा होने पर, मूर्ख का पुत्र पण्डित बनने पर तथा निर्धन धन पाकर जगत् को तृणवत् समझते हैं.

-चाणक्यनीति

कुछ थोड़ी सम्पत्ति पाकर नीच व्यक्ति गर्वीला बन जाता है. मेंढ़क कमल-पत्र के नीचे पहुँचकर स्वयं को दण्डधारी समझता है.

-अज्ञात

कम जल वाला घड़ा छलकता हैं. कम दूध देने वाली गाये चंचल होती हैं. अल्पविद्या वाला मनुष्य महागर्वी होता है. कुरूप मनुष्य अधिक चेष्टाएँ करता है.

-अज्ञात

Ego Quotes in Hindi- जल से भरा घड़ा आवाज नहीं करता है, आधे भरे घड़े से अवश्य ही आवाज होती है. कुलीन विद्वान् गर्व नहीं करता, गुणहीन मनुष्य अधिक बकवास करते हैं.

-अज्ञात

टिट्हरी पक्षी आकाश को टूटकर गिर पड़ने से रोकने के लिए अपने पैर ऊपर उठाये रहता है. ऐसा अपने मन से कल्पित गर्व यहां (मनुष्यों में) भी किसमें नहीं होता है ?

-अज्ञात

Ego Quotes in Hindi- अल्प विद्या वाला महागर्वी होता है.

-अज्ञात

व्यर्थ ही मनुष्य गर्व में डूबा रहता है और समझता है कि में परमार्थ में प्रवीण हूं. करोड़ों में से कोई एक निरंजन में लीन होता है. आगम, वेद, पुराणों से पंडित अभिमानी बनते हैं किंतु वे पके श्रीफल के बाहर ही बाहर चक्कर काटने वाले भौरे के समान आगम आदि के बाह्म अर्थ में ही उलझे रहते हैं.

-कल्हण

Ego Quotes in Hindi- अभिमान एक व्यक्तिगत गुण है, उसे समाज के भिन्न-भिन्न व्यवसायों के साथ जोड़ना ठीक नही.

-रामचन्द्र शुक्ल

भूला हुआ लौट आता है, खोया हुआ मिल जाता है, परन्तु जो जान-बूझकर भूल-भूलैया तोड़ने के अभिमान से उसमें घुसता है, वह चक्रव्यूह में स्वयं मरता है, और दूसरों को भी मारता हैं.

– जयशंकर प्रसाद

हम सब ऋषियों की संतान है और इसलिए हमारे मनों में अपने पुरोहित या किसी वर्ण विशेष का होने के कारण अभिमान नही होना चाहिए.

-महात्मा गांधी

प्रायः दुनिया का हर देश व्यक्ति यह विश्वास करता है कि भगवन ने उसे कुछ विशेष गुण देकर भेजा है, कि वही दूसरों की अपेक्षा श्रेष्ठ जाति या समुदाय का है. चाहे दूसरे अच्छे हों या बुरे, लेकिन उनसे कुछ कमतर हैं.

-जवाहरलाल नेहरू

सत्ता का अभिमान, सम्पति का अभिमान, बल का अभिमान, रूप का अभिमान, अनुभव का अभिमान, कर्त्तव्य का अभिमान, चारित्रय का अभिमान-ये अभिमान के नौ प्रकार हैं. पर मुझे अभिमान नहीं है, ऐसा आभास होने जैसा भयानक अभिमान दूसरा नहीं है.

-विनोवा

हे धनवान ! तेरा यह अभिमान व्यर्थ है। तेरा अभ्युदय और पतन सब साधुओं के आशीर्वाद पर निर्भर है.

-हाफिज

Ego Quotes in Hindi- नकली स्वर्ण में अधिक क्रान्ति होती है.

-तेलगु लोकोक्ति

त्याग का अभिमान धन के अभिमान से भी ज्यादा खतरनाक है.

– शिवानन्द

अभिमानी व्यक्ति की ज्ञान और उसके अपयश के बीच केवल एक पग की दूरी है.

-पब्लिलियस साइरस

आत्म-प्रेम के कारण स्वयं को अनावश्यक महत्ता देना अभिमान है.

-स्पिनोजा

अत्यधिक छोटे लोगों का अभिमान अत्यधिक बड़ा होता है.

-वाल्टेयर

Ego Quotes in Hindi- स्वयं पर अभिमान जितना ठीक है, दूसरों को वह अभिमान दिखाना उतना ही हास्यास्पद है.

– ला रोशेफाउकाल्ड

अभिमान अपने ही दोषों को ढंकने के लिए प्रयुक्त उपकरण है.

-हिब्रू लोकोक्ति

Ego Quotes in Hindi- जो मनुष्य अहंकार करता है, उसका एक न एक दिन पतन अवश्य हो जाएगा.

–महर्षि दयानंद सरश्वती

राजाओं को अपने एश्वर्य और फकीरों को अपनी फकीरी का अभिमान होता है.

-शेख सादी

Ego Quotes in Hindi  यश तो अहं की तृप्ति है.

–रांगेय राघव

यदि अहं भाव करता हूं तो हे ईश्वर ! तू प्राप्त नहीं होता ओर यदि तू प्राप्त हो जाता है तो अह-भाव नही रह पाता.

-गुरू नानक

मनुष्य जितनी देर अहं से जुड़ा है, उतनी देर वह दोषयुक्त है, लेकिन उसका वह अहं-बोध घटते ही वह देवत्व की ओर अग्रसर होता है.

-विमलमित्र

Ego Quotes in Hindi-  अच्छा गृहस्थ, भला सामाजिक मनुष्य, भला देशभक्त होने के लिए शुरू में ही अहं को त्यागना होगा. अहं को त्यागने से ही अहं का विस्तार होता है.

-विमलमित्र

हताशा का भाव अहं-भाव से उत्पन होता है.

-श्रीकृष्णप्रेम

लोग मेरे इस गुण को जानें और मेरी पूजा करें ऐसी इच्छा अहंकारियो को ही होती है, जिनका चित्त अहंकार से मुक्त है, उनकी नहीं.

-योगवासिष्ठ

Ego Quotes in Hindi  अज्ञानी व्यक्ति को प्रसन्न करना सरल है, विद्वान् को प्रसन्न करना उससे भी सरल है, लेकिन ज्ञान के लव मात्र से दुर्विदग्ध मनुष्य को प्रसन्न कर सकना ब्रह्म के लिए भी असंभव है.

-भर्तृहरि

चेतना जब आत्मा में ही विश्रान्ति पा जाए, वही पूर्ण अहंभाव है.

-जयंशकर प्रसाद

जो हम करते है वह दूसरे भी कर सकते है-ऐसा मानें. न मानें तो हम अहंकारी ठहरेंगे.

-महात्मा गांधी

यह दुनिया एक हैं अनेकों ऐसी-ऐसी असंख्य दुनियाओं में से एक है. मैं उस पर एक नगण्य बिन्दु हूं. फिर अहंकार कैसा.

-जैनेन्द्रकुमार

हम दुर्बल मनुष्य राग-द्वेष से ऊपर रहकर कर्म करना नहीं जानते, अपने अभिमान के आगे जाति के अभिमान को तुच्छ समझ बैठते हैं.

-हरिकृष्ण ‘प्रमी’

Ego Quotes in Hindi  थोथा चना, बाजे घना

-हिंदी लोकोक्ति

जागृति का जो विस्मरण है वही स्वप्नसृष्टि का विस्तार है. वस्तु से विमुख जो अहंकार है वही विगुणात्मक संसार है.

-एकनाथ

अहंकार करने के लिए सत्य का उपयोग, सत्य का अपमान है.

-रवीन्द्रनाथ ठाकुर

अहंकार किसी का ऋणी नहीं होना चाहता और स्वप्रेम किसी का ऋण चुकाना नही चाहता.

-ला रोषेफूकाल्ड