दर्शन से, स्पर्श से, जलपान करने तथा नाम कीर्तन से सैकड़ो तथा हजारो पापियों को गंगा पवित्र कर देती है.

-वेदव्यास

ना मुझे यहाँ किसी ने भेजा है – ना मैं यहाँ आया हूँ – मुझे तो गंगा ने बुलाया है .

-नरेन्द्र मोदी

Ganga Quotes in Hindi- गंगा की पवित्रता में कोई विश्वास नहीं करने जाता. गंगा के निकट पहुँच जाने पर अनायास, वह विश्वास पता नहीं कहाँ से आ जाता है.

-लक्ष्मीनारायण मिश्र

भारत की तो गंगा प्राण है, शोभा है, वरंच सर्वस्व है.

-प्रतापनारायण मिश्र

Ganga Quotes in Hindi- गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं है और माता के समान कोई गुरू नहीं है.

-नारदपुराण

– हर-हर गंगा

नमामि गंगे ! तव पादपंकजं. सुरसुरैर्वन्दितदिव्यरूपम् ।
भुक्तिं च मुक्तिं च ददासि नित्यम्. भावानुसारेण सदा नराणाम् ।।

हे गंगाजी ! मैं देव व दैत्यों द्वारा पूजित आपके दिव्य पादपद्मों को प्रणाम करता हूँ. आप मनुष्यों को सदा उनके भावानुसार भोग एवं मोक्ष प्रदान करती हैं…

जिस प्रकार देवताओं को अमृत, पितरों को स्वाधा तथा नागों को सुधा तृप्तिकारक है, उसी प्रकार मनुष्यों को गंगाजल तृप्तिकारक है.

-वेदव्यास

गंगा की बात क्या करूँ गंगा उदास है, वह जूझ रही खुद से और बदहवास है…न अब वो रंगोरूप है न वो मिठास है, गंगाजली को जल नहीं गंगा के पास है.

-कैलाश गौतम

तीर्थ तो केवल गंगा है, उसके अतिरिक्त नदियाँ तो निर्मल जल का समूह मात्र है. उसकी उत्पति साक्षात् विष्णु से हुई है अन्य बेचारे देवता तो स्वर्ग के है. जहाँ वह है, वही जनपद है, शेष तो मिट्टी मात्र हैं. उसको जा नित्य नमन करता है, वही विद्धान् हैं, अन्य तो बुद्धिशून्य हैं.

-अज्ञात

Ganga Quotes in Hindi- गंगा के जल सशब्द तिर्यक् प्रवाह में स्नान करने वाले संसार-तापकृत हा-हा शब्द स अपरिचित, सुमेरूपतिपर्यन्त जाने में समर्थ, कुटिल इन्द्रियों के  वश में न रहने वाले, पाप-रूपी कौओं को नष्ट करने वाले आप स्वर्ग को जाओगे तथा पृथ्वी की प्रदक्षिण करोंगे.

-अज्ञात

Ganga Quotes in Hindi- और वह नदी ! वह लहराता हुआ नीला मैदान ! वह प्यासों की प्यास बुझाने वाली ! वह निराश की आशा ! वह वरदानों की देवी ! वह पवित्रता का स्त्रोत ! वह मुट्ठभर खाक को आश्रय देने वाली गंगा हँसती-मुस्कराती थी और उछलती थी.

-प्रेमचन्द

हैया ओ गंगा मैया -ण्ण्गंगा मैया में जब तक के पानी रहे..मेरे सजना तेरी ज़िन्दगानी रहे, ज़िन्दगानी रहे.

.हैया ओ गंगा मैया..

-गंगा मैया के भजन

गंगा तो विशेष कर भारत की नदी है, जनता की प्रिय है, जिससे लिपटी हुई हैं भारत की जातीय स्मृत्तियाँ, उसको आशाएँ और उसके भय, उसके विजयदान, उसकी विजय और पराजय ! गंगा तो भारत प्राचीन सभ्यता का प्रतीक रही है, निशानी रही है, सदा बलवती, सदा बहती, फिर वही गंगा की गंगा.

-जवाहरलाल नेहरू

अधमरी हो गयी हूँ मैं…. अब माँ के लिए पुकार करो, अस्तित्व न मेरा मिट जाए… अविरल गंगा हुंकार भरो. निस्वार्थ भरा जीवन मेरा थम जाएगा यदि भूल हुई….मैं सुरसरि बहती कल-कल थी…. इस उथल-पुथल में विकल हुई.

-रूपेश बनारसी

Ganga Quotes in Hindi- निस्सन्देह गंगा के तट पर, बहुत समय तक रहना और उसके व्यक्तित्व के जादू से प्रभावित न होना कठिन बात है.

-भागिनी निवेदिता