ईमानदार मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम रचना है.
-अलेक्जेडर पोप
जिसका ईमान नही वह इंसान नहीं, ईमान न बेचो, भले ही सब कुछ बेच दो.
-सुकरात
Honesty Quotes in Hindi- अगर आप मूर्ख नहीं हैं तो ईमानदार होना खतरनाक है.
-जार्ज बरनार्ड शॉ
यथार्थता और ईमानदारी दोनों सगी बहनें हैं.
-इमर्सन
ईमानदारी वैभव का मुँह नहीं देखती, वह तो मेहनत के पालने पर किलकारियाँ मारती है और संतोष पिता की तरह है उसे देखकर तृप्त हुआ करता है.
-रांगेय राघव
Honesty Quotes in Hindi- ईमानदारी सर्वोत्तम नीति हैं.
-अंग्रेजी लोकोक्ति
ईमानदारी वह चीज है जिस पर मनुष्य की प्रतिष्ठा निर्भर करती है.
-श्रीराम शर्मा आचार्य
जो यह कहता है कि ‘ईमानदार व्यक्ति’ नाम की कोई वस्तु है ही नहीं, वह स्वयं धूर्त है.
-बर्कले
ईमानदार का हर काम खुलेआम होता हैं.
-चाणक्य
किसी भी व्यक्ति को बहुत अधिक ईमानदार नहीं होना चहिये.क्यूंकि सीधे पेड़ सबसे पहले काटे जाते हैं और ईमानदार व्यक्ति सबसे पहले धोखा खाते हैं.
-चाणक्य
Honesty Quotes in Hindi- जो व्यक्ति छोटे कामों को ईमानदारी से करता है, वही बड़े कामों को ईमानदारी से कर सकता है.
-सैमुएल स्माइल्स
Honesty Quotes in Hindi- ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है.
-अंग्रेजी लोकोक्ति
Honesty Quotes in Hindi- ईमानदार होना दस हजार में से के होना हैं.
-शेक्सपियर
जो मनुष्य स्वाभिमानी होगा वह अवश्य ही ईमानदार होगा.
-अज्ञात