आपका जीवन ऐसी खुली किताब होना चाहिए, जिसका प्रत्येक पृष्ठ खुला हुआ हो, जिसकी प्रत्येक पंक्ति स्पष्ट हो और पढ़ी जा सके.

–रामचरण महेन्द्र

अगर सौ वर्ष जीना चाहते है तो जवान और हंसमुख दोस्त बनाओ.

–एलिजाबेथ सैफोर्ड

अपने जीवन की खटास को मिठाई में बदल दो.

– मैनार्ड हचिंस

जो दूसरों की नौकरी नहीं है, वही जीवन है.

– शौनकीयनीतिसार

अनन्त जीवन अनन्त प्रवाह में है.

– प्रेमचन्द

Life Quotes – हमारी प्रत्येक कृति छेनी बनकर हमारा जीवन रूपी पत्थर गढ़ती है.

– विनोबा भावे

भूलों से संग्राम करना ही जीवन है.

– महात्मा गांधी

जीवन का सच्चा ध्येय जीवन की सार्थकता है.

– महात्मा गांधी

Life Quotes – जीवन की लंबी यात्रा में, खोये भी हैं मिल जाते.
जीवन है तो कभी मिलन है, कट जातीं दुख की रातें.

– जयशंकर प्रसाद

जीवन कितना? अति लघु क्षण.

–जयशंकर प्रसाद

Life Quotes – अनवरत प्रयत्न का नाम ही जीवन है.

– वृन्दावनलाल वर्मा

जीवन का आदर्श ही यही है कि जीवन के उस पार देखा जाए.

–रामकुमार वर्मा

रोज सवेरे मैं थोड़ा सा अतीत में जी लेता हूं क्योंकि रोज शाम को मैं थोड़ा सा भविष्य में मर जाता हूं. 

-अज्ञेय

Life Quotes – फूलों पर आंसू के मोती, और अश्रु में आशा, मिट्टी के जीवन की छोटी, नपी-तुली परिभाषा.

–रामधारी सिंह दिनकर

उद्देश्य जन्म का नहीं कीर्ति या धन है,
सुख नहीं, धर्म भी नहीं, न तो दर्शन है,
विज्ञान, ज्ञान-बल नहीं, न तो चिंतन है,
जीवन का अन्तिम ध्येय स्वयं जीवन है.

– रामधारी सिंह दिनकर

कितना सरल हो जाता है जीवन, जब विकल्प नहीं रहते.

– अज्ञेय

Life Quotes – जीवन न तो सुखमय है, न केवल भार रूप है, जीवन एक साधना है.

– काका कालेलकर

जीवित का अर्थ खड़ा रहना नहीं है, चलते रहना है.

– रांगेय राघव

जीवन है लहरों का मेला, राग द्वेष है जिनसे खेला. और जगत क्या? उन लहरों का उठना मिटना या इतराना.

– बलदेव प्रसाद मिश्र

जीवन अविकल कर्म है, न बुझने वाली पिपासा है. जीवन हलचल है, परिवर्तन है और हलचल तथा परिवर्तन में सुख और शान्ति का कोई स्थान नहीं.

– भगवतीचरण वर्मा

यह जीवन संसार में रहे परन्तु जीवन में संसार न भरने पाए तो संसार मे चलते हुए संसार को पार किया जा सकता है.

– अज्ञात

Life Quotes – जीवन में बहुत न रुकना, रुकने में दुख ही दुख है.

–गुरभक्त सिंह

यह माना जिन्दगी है चार दिन की, बहुत होते हैं यारों चार दिन भी.

– फिराक गोरखपुरी

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर,
वह जिन्दगी है जो कांटों के दरमियां गुजरे.

– जिगर मुरादाबादी

जो होता है होने दो, यह पौरुषहीन कथन है. जो हम चाहेंगे होगा, इन शब्दों में जीवन है.

– सेवक वात्स्यायन

मेरा अस्तित्व एक निरंतर आश्चर्य है और यही जीवन है.

– रवीन्द्र नाथ टैगोर

Life Quotes – अपने जीवन को समय के किनारे पर पत्ती पर पड़ी हुई ओस की भांति हलके हलके नाचने दो.

– रवीन्द्र

अगर अपने जीवन से प्यार करते हो तो समय को व्यर्थ मत गंवाओं क्योंकि जीवन उसी से बना है.

–फ्रैंकलिन

जीवन का रहस्य भोग में नहीं है, पर अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्त करने में है.

– स्वामी विवेकानन्द

हमारी हसरतें चाहे जो हों, पर हम सबको जैसे अपना जीवन प्यारा है, वैसे और कुछ नहीं.

– स्वेट मार्डेन

जीवन एक बाजी के समान है. हार-जीत तो हमारे हाथ नहीं है पर बाजी का खेलना हमारे हाथ में है.

– जर्मी टेलर

Life Quotes – जीवन अमरता का शैशव काल है.

–गेटे

आम तौर पर जीवन का एक ही विधान है, यौवन एक भूल है, जवानी संघर्ष है और बुढ़ापा पछतावा.

–डिजरायली

जीवन एक फूल है और प्यार उसका शहद.

–विक्टर ह्यूगो

जीवन एक प्रश्न है और मरण है उसका अटल उत्तर.

–जयशंकर प्रसाद

मृत्यु में अनेक एक हो जाता है और जीवन में एक अनेक रहता है.

–रवीन्द्र

Life Quotes – जीवन चरित्र ही केवल सच्चा इतिहास है.

–कारलाइल

महान लोगों के जीवन से अनजान रहना, वैसे ही है जैसे जीवन भर बच्चा बने रहना.

– प्लूटार्क

उम्रे दराज मांग कर लाए थे चार दिन, दो आरजू में कट गए दो इंतजार में.

–बहादुरशाह जफर

जिंदगी जिंदादिली का नाम है, मुर्दादिल क्या खाक जिया करत हैं.

– नासिख

जिंदगी करती ही रहती है मुसीबत पैदा, बाखुदा इसमें भी कर लेते हैं लज्ज़त पैदा.

–अकबर इलाहाबादी

बहुत पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ जिन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं.

– फिराक गोरखपुरी

करें कैफ क्या जिन्दगी पर भरोसा, अभी हम हैं लेकिन अभी हम न होंगे.

– कैफ बरेलवी

मैं सुन्दर संसार में मरना नहीं चाहता. मैं मनुष्यों के बीच जीना चाहता हूं.

–रवीन्द्रनाथ टैगोर

यह प्यारा जीवन जो आंसू और हंसी का रसायन है, अमूल्य होने पर भी क्षणिक है, जैसे धूप में छोटी सी ओस की बूंद. इसको व्यर्थ क्यों खोते हो.

– शंकर कुरूप

Life Quotes – जीवन प्रतिकूल भाग्य के साथ संघर्ष करने में है.

– विमल मित्र (वे आंखें)

जीवन बड़ा अजीब होता है… कई बार उसकी परतों में से हम जिस रंग को खोजते हैं, वह नहीं निकलता. पर कोई ऐसा रंग निकल आता है, जो उससे भी अधिक खूबसूरत होता है.

– अमृता प्रीतम

हर कोई जब छाती में बहुत से सपने और माथे में बहुत से ख्याल डाल कर घर से जिन्दगी खरीदने निकलता है, और जिन्दगी के बाजार में जिन्दगी की कीमत सुनता है, तो उसकी छाती में खनकते सब सिक्के बेकार हो जाते हैं.

– अमृता प्रीतम

परिवर्तन रूपी समुद्र पर जीवन एक पुल के समान है. इस पर मकान मत बनाओ.

– सत्य साईं बाबा

हार जाने के बाद भी संघर्ष करते रहने का नाम ही जीवन है.

– अज्ञात

जीवन परमात्मा तक की तीर्थ-यात्रा है.

– सत्य साईं बाबा

जीवन का ताना-बाना बहुत उलझा हुआ है, इसमें अच्छे-बुरे दोनों तरह के धागे हैं.

– शेक्सपियर

छोटा सा है जीवन और ज्ञान अथाह. हिप्पोक्रेटिस
तुम्हारा जीवन ही तुम्हारा मंदिर और तुम्हारा धर्म है.

– खलील जिब्रान

तीन गुण जीवन में परम शक्ति का संचार करते हैं, आत्म विश्वास, आत्म ज्ञान और आत्म संयम.

– टेनिसन

हम पूरा जीवन जीने की तैयारी में निकाल देते हैं, पर जीते कभी नहीं हैं.

– एमर्सन

जीवन अचरजों को एक लम्बा सिलसिला है.

– एमर्सन

मैं सोया और मुझे लगा कि जीवन सौन्दर्य है, लेकिन जागने पर मैंने पाया कि जीवन कर्तव्य है.

– एलेन हूपर

हम अपने जीवन से उसी तरह खेलते हैं, जैसे बच्चे खिलौनों से. पहले तो वे खिलौना को बेकार करत हैं और फिर उन्हें फेंक देते हैं.

– विलियम कूपर

अचरज जीवन जगत में, मरिबो सांचो जान

– सहजोबाई

जीवन का यह अंतिम सार मधुर निकले, अंत की यह घड़ी मधुर हो, इसी दृष्टि से सारे जीवन के उद्योग होने चाहिए. जिसका अंत मधुर, उसका सब मुधर.

–विनोबा भावे

हंस के दुनिया में मरा कोई, कोई रो के मरा, जिन्दगी पाई मगर उसने, जो कुछ होके मरा.

– अकबर इलाहाबादी

जो देखी हिस्ट्री इस बात पर कामिल यकीं आया, उसे जीना नहीं आया जिसे मरना नहीं आया.

– अकबर इलाहाबादी

जी उठा मरने से वह जिसकी खुदा पर थी नजर, जिसने दुनिया ही को पाया था, वह सब खोके मरा.

–अकबर इलाहाबादी

मौत और जिन्दगी है दुनिया का एक तमाशा.

–अशफाक उल्ला खां

जिन्दगी है एक बहशत और मजबूरी का नाम, मौत क्या है तुझसे मिलने का फखत पैगाम है.

– कैफ बरेलवी

मौत जब तक नजर नहीं आती, जिन्दगी राह पर नहीं आती.

–जिगर

आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं, सामान सौ बरस का है पल की खबर नहीं.

–अज्ञात