अनुभव को खरीदने की-तुलना में उसे दूसरों से मांग लेना अधिक अच्छा है.

-चाल्र्स काल्टन

अनुभव एक एसी कंगी है यो आपको तब मिलता है जब आप गंजे हो जाते हैं.

-नवजोत सिंह सिद्धू

Experience Quotes in Hindi- खराब अनुभव एक ऐसा स्कूल है जहाँ सिर्फ मूर्ख वापस जाते रहते हैं.

-एज्रा टाफ्ट बेंसन

अनुभव वो है जो उसका नाम भूल जाने के बाद बचता है.

– मिल्टन बर्ली

अनुभव विचार की सन्तान है और विचार कर्म की. हम मनुष्यों को पुस्तकों से नहीं जान सकते.

-इजरायली

मनुष्य अपने अनुभव के अनुपात में बुद्धिमान नहीं होता हैं, अपितु अनुभव के लिए अपनी क्षमता के अनुपात में.

-जार्ज बर्नाडे शाॅ

Experience Quotes in Hindi- अनुभव अर्थात् मनुष्यों द्वारा अपनी गल्तियों को दिया जाने वाला नाम.

-आस्कर वाइल्ड

अनुभव वह नहीं है जो आपके साथ घटित होता है, अपितु वो आपके साथ घटित होता है .

-एल्उस हक्सले

अनुभव हो जाने पर क्या शंका हो सकती है.

-वाणभट्ट

जिसने जिसका अनुभव नहीं किया, वह उसके विषय में नहीं जानता. स्वतंत्र व्यक्ति परतंत्र शरीर-धारी की व्यथा नहीं जानता.

-रामचन्द्र (नलविलास)

अनुभव की कसौटी पर प्रत्येक कार्य को कसा जाना चाहिए जिससे अच्छा हो कि जो दोष हो वह काले मुख वाला हो जाए.

-हाफिज(दीवान)

शेरनी का शिकार बाज को क्या मालूम ! बाँझ को पुत्र के प्रति वात्सल्य का क्या ज्ञान !

लल्लेष्वरी

Experience Quotes in Hindi- जीवन में उम्र के साथ-साथ जो वस्तु मिलती है, उसका नाम है अनुभव.

– अज्ञात

अनुभव केवल पुस्तकें पढ़कर नहीं पाया जा सकता. और न पाने तक इसका मूल्य नहीं मालूम होता. लेकिन इस बात को भी याद रखना चाहिए कि अनुभव, दूर-ददर्शिता आदि केवल शक्ति प्रदान ही नहीं करते, शक्ति का हरण भी करते है.

-शरतचंद

जो अनुभव के स्रोत का जल पीने की उपेक्षा करता है, वह संम्भवतः अज्ञान रूपी मरूस्थल में प्यासा ही मर जाएगा.

-लिड् पो

तुम अनुभव का निमार्ण नहीं कर सकते. तुम्हें अनुभव को भोगना ही पड़ेगा।

-कामू

अनुभव, अभिव्यक्ति में प्रकट होना चाहिए.

-स्वामी शिवानंद

अनुभव और दंड ऐसी सीख देते हैं जो अन्य उपायों से सम्प्रेरित नहीं होती।

-चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य

समस्त अनुभव एक मेहराज है जिस पर निर्माण कर सकते है.

-एडमस हेनरी बुक्स

निस्संदेह संसार लाखों प्रकार से बिलकुल ठीक है, परन्तु तुम्हें इस तथ्य का निश्चय हो जाने के लिए कुछ ठोकरें लगनी आवश्यक है.

-राबर्ट लुइ स्टीर्वेसन

संसार में संभव सभी अनुमानों और वर्णनों से किसी सड़क के प्राप्त होने वालेे ज्ञान की तुलना में तुम्हें उस पर यात्रा करने से उस सड़क का अधिक ज्ञान प्राप्त होगा.

-हैजलिट