तुम्हारे ज्ञान की कीमत तुम्हारे कामों से होगी. सैकड़ों किताबें दिमाग में भर लेने से कुछ लाभ मिल सकता है. दिमाग में भरे हुए ज्ञान की कीमत उसके अनुसार किये गये काम के बराबर ही है. बाकी का सब ज्ञान दिमाग के लिए व्यर्थ का बोझ है.

-महात्मा गांधी

Knowledge Quotes in Hindi-ज्ञान बातों से नहीं ढूंढा जा सकता. ज्ञान-प्राप्ति की बात कहना लोहे को चबाने के समान है. ईश्वर-कृपा से ही वह प्राप्त होता है.

-गुरू नानक

ज्ञान दो प्रकार का होता है. किसी विषय को हम स्वयं जानते हैं या यह जानते हैं कि उस विषय पर जानकारी कहाँ मिल सकती है.

-डा० जानससन

Knowledge Quotes in Hindi- ज्ञान का प्रयोजन स्वभाव बदलना नहीं है. सत्य को समझा देना ज्ञान का प्रयोजन है.

-अखंडानन्द सरस्वती

Knowledge Quotes in Hindi- भक्ति और कर्म तब तक पूर्ण व टिकाऊ नहीं हो सकते, जब तक वे ज्ञान पर आधारित न हों.

-अरविन्द

ज्ञानी से ज्ञानी मिले तो करे ज्ञान की बात. मूर्ख से मूर्ख मिले तो करे लातम लात.

– कहावत

सत्य का साक्षातकार ही ज्ञान है.

-शिवानंद सरस्वती

Knowledge Quotes in Hindi- ज्ञान हृदय में रहता है पुस्तकों में नहीं.

-ईरानी लोकोक्ति

ज्ञान के लिए ही ज्ञान को पुष्ट करो.

-यजुर्वेद

ज्ञान मनुष्य जीवन का सार है.

-आचार्य कुंदकुंद

Knowledge Quotes in Hindi- हम सब ज्ञान से युक्त हों, कभी भी ज्ञान से हमारा वियोग न हो.

-अथर्ववेद

मेरे अन्दर का कवच ब्रह्म (ज्ञान) है.

-अथर्ववेद

सब आँख से देखते हैं, परन्तु सब मन से जानते नहीं.

-अथर्ववेद

ज्ञान अज्ञानेता को दूर करता है.

-अज्ञात

लोभरहित होकर दान देना, भय और शोक तथा भय के लक्षणों का भी नाथ करना ज्ञान के लक्षण है.

-अज्ञात

Knowledge Quotes in Hindi- यदि तुम्हें मेरे सत्स्वरूप का ज्ञान हो जाए और अन्य किसी प्रकार का ज्ञान न भी हो तब भी तुम सुखी ही होगे.

-श्रीकृष्ण

बिना गुरु के ज्ञान नही होता.

– अज्ञात

ज्ञान का आभूषण क्षमा है.

-संस्कृत लोकोक्ति

जैसा अन्दर में है, वैसा ही बाहर में है. जैसा बाहर में है, वैसा ही अन्दर में है.

-आचारांग

जो एक को जानता है, वह सबको जानता है. जो सबको जानता है, वह एक को जानता है.

-आचारांग

Knowledge Quotes in Hindi- मन रूपी उन्मत्त हाथी को वश में करने के लिए ज्ञान अंकुश के समान है.

-भगवती आराधना

ज्ञान मनुष्य को मृदु बनाता है, किंतु कुछ मनुष्य उससे भी मदोद्वत होकर अधजलगगरी की भाँति छलकने लग जाते है, उन्हें अमृत स्वरूप औषधि भी विथ बन जाती है.

-बृहत्कल्पभाष्य

अधुरे ज्ञान से उत्पन्न हुए दोशो को दूर करने का उपाय पूर्णज्ञान है, अज्ञान नहीं.

-काका कालेलकर

Knowledge Quotes in Hindi- खूब सीखना और खूब सीखाना. जिसे जो आता है, वह उसे दूसरे को सिखाये और जो भी सीख सके, सीखे.

-विनोवा

अज्ञान की भाँति ज्ञान भी सरल, निष्कपट और सुनहरे स्वप्न देखने वाला होता है.

– प्रेमचंद

जिसे सचमुच शास्त्र-ज्ञान हो वह भला जीत-हार के लिए क्यों भटकता फिरेगा.

-हजारीप्रसाद द्विवेदी

Knowledge Quotes in Hindi- ज्ञान मुक्ति को द्वार है.

-वियोगी हरि

Knowledge Quotes in Hindi- ब्रह्मज्ञान में जो चीज मुझे अच्छी लगती है, वह यह कि आदमी अपने संकुचित शरीर और मन से हट कर सब लोगों से अपनापन महसूस करें.

-राममनोहर लोहिया

Knowledge Quotes in Hindi- एक मन ज्ञान के लिए दस मन बुद्धि की आवश्यकता होती है.

-ईरानी लोकोक्ति

तुम्हारे अन्दर ही तो सभी पुस्तकें, सारे युगों के ज्ञान भरें पड़े हैं.

-काजी नजरूल इस्लाम

जो बच्चे ज्ञानी हैं, उन्हें मां भी दूर रखती है.

-तुकाराम

‘यह जग मिथ्या है’-यह जानना ही ज्ञान है.

-हरिभट्ट

भव-पीड़ा के आधारभूत अज्ञान के हटने के लिए मोक्ष प्राप्ति के आधारभूत तत्त्व के दर्षन को ही ‘ज्ञान’ कहते हैं.

-तिरूवल्लुवर

ज्ञान हमेशा किसी को सौंपकर जाना चाहिए.

-अमृता प्रीतम

Knowledge Quotes in Hindi- निरूद्देष्य ज्ञान आडम्बर मात्र है.

-भगिनी निवेदिता

ज्ञान वह पंख है जिससे हम स्वर्ग की ओर उड़ते हैं.

-शेक्सपियर

अपनी अनभिज्ञता का बोध ज्ञान की और एक बड़ा कदम है.

-डिजरायली

यह ज्ञान ही है जो मनुष्य की समाजिक दशा को प्रभावित करता है.

-डिजरायली

Knowledge Quotes in Hindi- ज्ञान स्वयं ही शक्ति है.

– वेकन

संसार का पूर्ण ज्ञान ही संसार से मानव का रक्षक है.

-जाॅन लाॅक

किसी व्यक्ति का भी ज्ञान उसके अनुभव से परे नहीं जा सकता.

-जाॅन लाॅक

ज्ञान भय की औषधि है.

-एमर्सन

ज्ञान, प्रेम और प्रकाश और दृष्टि है.

-हेलेन केलर

ज्ञान से मनुष्य नीचे देखता है.अर्थात् विनम्र हो जाता है.

-अथर्ववेद

जिसने एक बार भी ज्ञान रूपी अमृत रस का स्वाद ले लिया, वह सब कार्यो को छोड़कर उसी की ओर दौड़ पड़ता है.

-जाबालदर्षननोपनिषद्

Knowledge Quotes in Hindi- अनेक रंगों की गायों का दूध एक ही रंग का होता है. बुद्धिमान व्यक्ति ज्ञान को दूध के समान मानते है.

-ब्रह्मबिन्दु उपनिषद्

वासना रूपी जल से परिपूर्ण इस संसार-सागर में जो प्रज्ञा रूपी नौका पर बैठे हैं, वे विद्वान पार पहुंच गए है.

-महोपनिषद्

Knowledge Quotes in Hindi- इस संसार में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला निःसन्देह कुछ भी नहीं है.

-वेदव्यास

Knowledge Quotes in Hindi- जिसे ज्ञान नहीं, श्रद्धा भी नही और जो संशयग्रस्त मनुष्य है, उसका नाम हो जाता है.

-वेदव्यास

पुरूष को चाहिए कि वह अपने मन को वश में करके परम दुर्लभ ज्ञान रूपी महान औषधि प्राप्त करे, और उस औषधि से दुःख रूपी महाव्याधि का नाथ कर ड़ाले.

-वेदव्यास

अकेले गुरू से स्थिर और पूर्ण-ज्ञान नहीं होता. इस अद्वितीय ब्रह्म को ऋषियों ने अनेक प्रकार से बताया है.

-भागवत

Knowledge Quotes in Hindi- ज्ञानषून्य मनुष्य पशु कहे गए है. अतः संसार-बंधन से मुक्ति के लिए परम ज्ञान का अभ्यास करे.

-नारदपुराण

श्रेष्ठतम पुरूषों को ज्ञान की प्राप्ति ही परम अभीष्ट होती है.

– नरसिंपुराण

क्षमा ही जिसकी जटा है, धैर्य ही जिसका गहरा मूल शाखाएँ है, और जो धर्म रूपी फल देता है, ऐसा यह वर्धमान ज्ञान-वृक्ष उन्मूलन योग्य नही है.

-अज्ञात

Knowledge Quotes in Hindi- वस्तु के विचार से ज्ञान उत्पन्न होता है. ज्ञान को अनिच्छा भी रोक नही सकती. उत्पन्न होते ही यह ज्ञान संसार की सारी सत्यता को नष्ट कर देता है.

-अज्ञात

मुक्ति ज्ञान से ही प्राप्त हो सकती है-यह शास्त्रों की घोषणा है.

-अज्ञात