झूठ बोलने वाले मनुष्य से सब लोग उसी तरह डरते है, जैसे सांप से.

-वाल्मीकि

हम बहुत ही कनफुज़िया गया हूँ. हमरा गोला पर लोग झूठ नही बोलता है.

– पीके में आमिर खान

वह पुरूष अपवित्र है जो झूठ बोलता है.

-शतपय ब्राह्मण

Lie Quotes in Hindi- सच का झूठ से वही सम्बन्ध है, जो उजाले का अंधेरे से होता है.

– अज्ञात

एक झूठ छिपाने के लिए सो झूठ का सहारा लेना पड़ता है.

– अज्ञात

मैं मृत्यु से भी उतना नहीं डरता, जितना झूठ से डरता हूं.

-वेदव्यास(महाभारत)

Lie Quotes in Hindi- कलयुग है साहब, यहाँ झूठे को स्वीकारा जाता है और सच्चे का शिकार किया जाता है.

-अज्ञात

पृथवी ने कहा है-असत्य से बढ़कर दूसरा अर्धम नहीं है. सब कुछ सह सकती हूं झूठे की मार नहीं सह सकती.

-भागवत

Lie Quotes in Hindi- जो वाचाल नहीं है, वह मिथ्या नहीं बोलता.

-कल्हण

जो विचार पूर्वक नहीं बोलता है, उसका वचन कभी-कभी असत्य से दूषित हो सकता है.

-आचारांग

नहि असत्य सम पातक-पुंजा.

-तुलसीदास

Lie Quotes in Hindi- एक झूठ छिपाने दस झूठ का सहारा लेना पड़ता है.

– अज्ञात

झूठ की सूरत देखने में कैसी चिकनी-चुपड़ी होती है.

-भारतेन्दु हरिचन्द्र

असत्य अधिक आकर्षक होता है.

– जयशंकर प्रसाद

Lie Quotes in Hindi- मेरे सामने जब कोई असत्य बोलता है तब मुझे उस पर क्रोध होने के बजाय स्वयं अपने ही ऊपर अधिक कोप होता है,क्योंकि में जानता हूं कि अभी मेरे अन्दर-तह में-असत्य का वास है.

-महात्मा गांधी

सबसे अच्छा तो यही है कि झूठ का कोई जवाब ही न दिया जाए. झूठ अपनी मौत मर जाता है. उसकी अपनी कोई शक्ति नहीं होती. विरोध पर वह फलात-फूलता है.

-महात्मा गांधी

तुम झूठ से शायद घृणा करते हो, मै भी करता हूं; परन्तु जो समाज-व्यवस्था झूठ को साथ देने के लिए ही तैयार की गयी है, उसे मानकर अगर कोई कल्याण-कार्य करना चाहो, तो तुम्हें झूठ का आश्चर्य लेना पड़ेगा.

-हजारीप्रसाद द्विवेदी

झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो… मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो.

– फिल्म बॉबी का गाना

False Quotes in Hindi- झूठ के पांव नही होते.

-हिंदी लोकोक्ति

उत्पात खड़ा करने वाले सत्य से अधिक उत्तम वह असत्य है. जो नीतियुक्त हो.

– शेख सादी (फारसी)

False Quotes in Hindi- झूठ बड़ी अजीब चीज है. बोलना सबको अच्छा लगता है और सुनना बुरा.

– अज्ञात

असत्यवादी जब सत्य बोलता है तो भी उस पर कोई विश्वास नही करता.

– नीतिकथाएं

लोग कहते हैं कि जब सुंदर लड़कियां झूठ बोलती हैं . तो अधिक सुंदर लगती हैं.

-खेल मूवी 

False Quotes in Hindi- मै सत्य बोलकर, जिससे असत्य बोलता हूं, उसकी अपेक्षा अपनी अधिक हानि करता हूं.

-मांतेन

उसकी दशा बालक की-सी थी, जो रोटी खाता हुआ मिठाई वाले की आवाज सुनकर उसके पीछे, दौड़, ठोकर खाकर गिर पड़े, पैसा हाथ से निकल जाए और वह रोता हुआ लौट आये.

-प्रेमचंद

False Quotes in Hindi- भावी सफलता के सम्बन्ध में व्यग्रता ही असफलाता का कारण होती है.

– स्वामी रामतीर्थ