जिन्दगी मौत की तैयारी है.

-महात्मा गांधी

जीवन का यह अंतिम सार मधुर निकले, अंत की यह घड़ी मधुर हो, इसी दृष्टि से सारे जीवन के उद्योग होने चाहिए. जिसका अंत मधुर, उसका सब मधुर.

-विनोबा

मरणजयी जीवन के यथार्थ रूप को न पाने के कारण ही आज मानवता दिशा-भ्रमित है.

-इलाचन्द्र जोशी

Life and death Quotes-  प्रत्येक काली रात की मृत्यु नये अरूणोदय में होती रहती है. यह अटूट क्रम ही तो महाजीवन है.

-इलाचन्द्र जोशी

यदि इस संसार में आना मेरे अधिकार में होता तो मैं न आता. और यदि जाना मेरे हाथ में होता तो मैं क्यों जाता ?  इससे बढ़कर कोई बात न होती कि मैं इस ऊजड़ संसार में न आता, न रहता, और न जाता.

-उमर खैयाम

कुछ लोग मरण का वरण करके जीवन जीते हैं, कुछ लोग जीते हुए भी मृत होते है.

-शंकर कुरूप

Life and death Quotes- विस्तार ही जीवन है और संकोच मृत्यु, प्रेम ही जीवन है और द्वेष ही मृत्यु.

-स्वामी विवेकानन्द

जन्म और मृत्यु का मामला एकदम प्रकृति का नियम है.

-शरत्चन्द

जीवन अनन्त जन्म तथा अनन्त मृत्यु की प्रक्रिया है. जन्म मृत्यु है और मृत्यु जन्म है.

-राधाकृष्णन्

Life and death Quotes- या तो जीवन ही है, या मृत्यु प्रच्छन जीवन है.

-अरविन्द

जीवन मरूस्थल है, जीवन एकान्त है. मृत्यु हमें विशाल बहुमत में मिला देती है.

-एडवर्ड यंग

जीवन बसन्त के पुष्पों के जैसा सुन्दर हो और मृत्यु पतझर के पत्तों जैसी.

-रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Life and death Quotes- मृत्यु में अनेक एक हो जाता है और जीवन में एक अनेक हो जाता है.

-रवीन्द्रनाथ ठाकुर

मृत्यु की मुहर जीवन के सिक्के को मूल्य प्रदान करती है जिससे जीवन के द्वारा वस्तुतः बहुमूल्य वस्तु का क्रय संभव हो जाता है.

-रवीन्द्रनाथ ठाकुर

इस बात का महत्व नहीं है कि कोई मनुष्य कैसे मरता है, अपितु इस बात का है कि कैसे जीवन-व्यापन करता है.

-डा० जानसन